होशंगाबाद में निर्माणाधीन पुल से गिरा वाहन, दो घायल - सिविल अस्पताल
🎬 Watch Now: Feature Video
होशंगाबाद। इटारसी के नेशनल हाईवे 69 पर बन रहे निर्माणाधीन पुल से एक वाहन नीचे गिर गया. जिससे वाहन में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि पुल का निर्माण अभी हो रहा है. और पुल पर बैरिकेडिंग नहीं किया गया, उससे पहले ही आवागमन शुरू कर दिया गया है. जिससे ये हादसा हुआ. हादसे के बाद दोनों घायलों को इटारसी के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इस संबंध में पथरोटा थाना प्रभारी नागेश वर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी लगते ही दोनों घायलों को इटारसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक कार सवार के सिर में गंभीर चोट आई है, वहीं दूसरे का इलाज जारी है, अभी दोनों घायलों की शिनाख्त नहीं हो सकी है. होश आने के बाद पूछताछ की जाएगी.