Vaccination Maha Abhiyan 2: मंत्रियों ने ईटीवी भारत के माध्यम से लोगों से की वैक्सीन लगवाने की अपील - भोपाल अपडेट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश में 25 और 26 अगस्त को वैक्सीनेशन महा अभियान-2 की शुरुआत की है. ऐसे में ईटीवी भारत के माध्यम से मध्य प्रदेश के मंत्रियों ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीन लगाने की अपील की है. स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और नगरी प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने ईटीवी के माध्यम से लोगों से कहा कि वह वैक्सीन लगाएं. वहीं वैक्सीनेशन सेंटर पर मुस्लिम महिलाएं भी बड़ी संख्या में वैक्सीन लगाने पहुंची. उनका कहना था कि वैक्सीनेशन किसी धर्म विशेष पर नहीं है, यह तो सभी के स्वास्थ्य के लिए जरूरी है.