2 फीट ऊंचे पौधे को उखाड़ने की अनोखी प्रथा, जानिए क्या है खास - uprooting
🎬 Watch Now: Feature Video
सीहोर। जिला मुख्यालय के करीब 10 किलोमीटर दूर ग्राम धबोटी में दीपावली के बाद एक अनोखा पौधा उखाड़ने की प्रथा है. यह पौधा महज 2 फीट लंबा है. इसके बावजूद इसे कोई भी नहीं उखाड़ पाता है. पौधा उखाडने की प्रथा 100 सालों से अधिक समय से चली आ रही है, लेकिन अभी तक कोई भी इस दुर्लभ पौधे को नहीं उखड़ पाया है.