ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया भिंड में हुआ भव्य स्वागत, समर्थकों से मिलने पहुंचे थे युवराज - महाआर्यमन सिंधिया की राजनीति में एंट्री
🎬 Watch Now: Feature Video
भिंड (Bhind Latest News)। राजनीति में अब दिग्गज नेताओं के बेटे भी सक्रिय होते नजर आ रहे हैं. सोमवार शाम सिंधिया परिवार के युवराज और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया भिंड में एक निजी शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे (Jyotiradity Scindia son Maha Aryaman Scindia). इस दौरान जगह-जगह उनका भव्य स्वागत हुआ. यह पहला मौका था जब महाआर्यमन सिंधिया मध्यप्रदेश में किसी शादी समारोह में शामिल होने दिल्ली से भिंड पहुंचे (Maha Aryaman Scindia Attended Wedding Ceremony). ग्वालियर से भिंड तक रास्ते में सिंधिया समर्थकों और बीजेपी नेता ने जोरशोर से उनका स्वागत किया. महाआर्यमन सिंधिया शाम करीब 6 बजे भिंड के मेहगांव पहुंचे जहां उनके स्वागत के लिए सिंधिया समर्थकों ने भव्य मंच लगाया था. भारी भीड़ के बीच सिंधिया पुत्र ने अपने दादा और पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. महाआर्यमन सिंधिया ने भिंड की जनता से कहा कि मैं यहां पहली बार आया हूं, लेकिन वादा है कि यह आखिरी बार नहीं है.
Last Updated : Nov 29, 2021, 10:56 PM IST