ज्योतिरादित्य सिंधिया के स्वागत में दुल्हन की तरह सजा दिया शिवपुरी, रोड शो में उमड़ी भीड़ - ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी में किया संबोधित
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia shivpuri visit) देर शाम शिवपुरी पहुंचे. इस मौके पर सिंधिया के स्वागत में उनके समर्थकों ने शहर को बैनर पोस्टरों से पाट दिया. गुना नाके से सिंधिया खुली जीप में सवार होकर गए. इसके बाद उनका रोड शो झांसी तिराहा, गुरुद्वारा चौक, राजेश्वरी रोड, अस्पताल चौराहा, कोर्ट रोड, माधव चौक चौराहा, पुराना बस स्टैंड होते हुए परिणय वाटिका पहुंचा, जहां सिंधिया ने कार्यकर्ता सम्मेलन (jyotiraditya scindia addressed in shivpuri) को संबोधित किया. इस रोड शो के दौरान कई स्थानों पर उन्हें मिठाई और फलों से तौला गया.