छिंदवाड़ा: दो अलग-अलग स्थानों पर अनियंत्रित होकर पलटे दो वाहन - अमरवाड़ा
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-11828043-1002-11828043-1621494880571.jpg)
छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा के दो अलग-अलग स्थानों पर दो हादसे हुए, पहला हादसा ट्रक का स्टेयरिंग फेल होने से हुआ, तो वहीं एक एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गई, पहली घटना में ट्रक नागपुर से कानपुर जा रहा था. ट्रक में आम भरे हुए थे और ट्रक का स्टेरिंग लॉक हो जाने की वजह से ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. घटना में ट्रक ड्राइवर और परिचालक को चोट आई है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं दूसरी ओर अमरवाड़ा के पास एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गई. एंबुलेंस अमरवाड़ा अस्पताल से रंगपुर गई थी. वहां से लौटते समय एंबुलेंस पलट गई. घटना में चालक को चोट आई है.