Video: Spa Center में ग्राहक के 15 हजार रुपए चोरी, विवाद के बाद कर्मचारियों ने कर दी पिटाई - ETV bharat News
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-13061065-thumbnail-3x2-dheer.gif)
उज्जैन। देवास रोड स्पा सेंटर में मसाज कराने पहुंचे युवक राजकुमार पिता बालचंद जाधव के 15 हजार रुपए चोरी हो गए. फरियादी युवक ने आरोप लगाया कि उसके जेब से रुपए निकाल लिए. जिसके बाद उसने शिकायत की, तो सेंटर के कर्मचारियों ने उसके साथ मारपीट कर चेन छीन ली. जिसके बाद जान से मारने की धमकी देकर उसे भगा दिया. मारपीट की घटना का सीसीटीवी फूटेज वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों के खिलाफ नामजद और चार अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस मामले में सब इंस्पेक्टर महेंद्र मकाश्रे ने बताया कि सीसीटीवी फूटेज में दिखाई दे रहा है कि स्पा सेंटर के बाहर कुछ लोग राजकुमार के साथ मारपीट करते नजर आ रहे है. इस आधार पर माधव नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी रोहित सहित चार अन्य के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है.