बरेली की तेंदुनी नदी में डूबे दो नाबालिग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी - ETV bharat News
🎬 Watch Now: Feature Video
रायसेन। बरेली तहसील (Bareilly Tehsil) के पास स्थित तेंदुनी नदी (Tenduni River) में नहाने गए 2 नाबालिग के गहरे पानी में डूब गए. जानकारी लगते ही बरेली पुलिस रेस्क्यू (Bareilly Police Rescue) के लिए मौका स्थल पर पहुंची. यह दोनों नाबालिग बरेली के पास के गांव के रहने वाले हैं. जिनकी उम्र 16 और 17 वर्ष बताई जा रही है. दोनों का नाम क्रमशाह जुनेद और छोटू है. जानकारी के मुताबिक गहरे पानी में जाने के कारण के हादसा हुआ है. डूबे हुए नाबालिगों की अभी आधिकारिक मृत्यु की पुष्टि नहीं हुई है.