आग लगने से चार परिवारों की गृहस्थी हुई खाक - 2 houses burnt in mendhki
🎬 Watch Now: Feature Video
बालाघाट जिले के वारासिवनी के मेंढकी में आग लगने से 2 घर पूरी तरह जल गए, जिससे करीब 20 लाख रुपए नुकसान का अनुमान है, ग्रामीण राज सिंह तुरकर के घर में शाम करीब साढ़े पांच बजे अज्ञात वजह से आग लग गई, जिसके बाद फायर अमले को सूचना देकर पड़ोसियों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया. देखते ही देखते मकान से लगे 4 अन्य घरों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया. मौके पर पहुंची फायर टीम ने आग बुझाया. विधायक प्रदीप जायसवाल आगजनी से पीड़ित परिवारों से फोन पर बात कर सहायता देने का आश्वासन दिए हैं.