दिवंगत सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के अंतिम यात्रा पर दी गई श्रद्धांजलि - Narmada River
🎬 Watch Now: Feature Video
खंडवा लोकसभा क्षेत्र के दिवंगत सांसद नंदकुमार सिंह चौहान की अस्थि कलश यात्रा का काफिला शनिवार दोपहर खंडवा जिले के ग्राम बोरगांव पहुंचा, जहां लोगों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. सुबह गृह ग्राम शाहपुर से खुली जीप में अस्थि कलश के साथ यात्रा की शुरू की गई थी. जीप में संसद चौहान के पुत्र हर्षवर्धन सिंह चौहान सहित स्वजन सवार थे. यात्रा सर्वप्रथम बुरहानपुर से निंबोला, असीरगढ होते हुए कुमठी, रुस्तमपुर, दुल्हार फाटा, सैयदपुर खैगांवडा, शिरपुर फाटा और छोटी बोरगांव होते हुए खंडवा पहुंची. यहां रास्ते भर गणमान्य नागरिक, पार्टी नेता व कार्यकर्ताओं ने चौक-चौराहे पर बने मंच से अस्थि कलश पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. जिसके बाद यात्रा खंडवा से निकलकर ओंकारेश्वर के लिए रवाना हुई. कलश यात्रा में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी भी ओंकारेश्वर में उपस्थित हुए. जहां दिवंगत सांसद नंदकुमार सिंह चौहान की अस्थियों का आज ओंकारेश्वर में नर्मदा नदी में विसर्जन किया गया.