दबंग ने आदिवासी की जमीन पर किया कब्जा, गुस्साएं ग्रामीणों ने घर में घुसकर की तोड़फोड़, Live video - वीडियो वायरल छिंदवाड़ा
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-12299576-thumbnail-3x2-fapt.jpg)
छिंदवाड़ा। बाबई ग्राम पंचायत में एक आदिवासी की जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया. इसके विरोध में आदिवासी समाज के सैकड़ों लोंगो ने मिलकर दबंग के घर में हमला कर कर दिया. मौके पर पहुंची सिंगोड़ी पुलिस ने लोगों को समझाकर स्थिति को काबू में किया. पुलिस ने बताया कि बाबई गांव के रहने वाले आदिवासी घुढो ऊइके की जमीन पर गांव के ही रहने वाले दबंग गोविंद साहू ने कब्जा कर लिया था. जिसकी शिकायत आदिवासी ने प्रशासनिक स्तर पर की थी, लेकिन कोई न्याय नहीं मिला इसके बाद आदिवासी समाज के करीब सैकड़ों लोगों ने मिलकर दबंग गोविंद साहू के घर में धावा बोल दिया और तोड़फोड़ की.