संदिग्ध परिस्थितियों में बाघ की मौत, जांच में जुटी टीम - उमरिया समाचार
🎬 Watch Now: Feature Video
उमरिया। शुक्रवार की सुबह गस्त के दौरान चौकीदारों ने एक बाघ को मृत अवस्था में देखा. जिसके पास जाकर देखा गया तो पता चला कि मृत बाघ का शव छत विछत परिस्थितियों में है. उसके शरीर से कई अंग गायब हैं. फिलहाल, मामले में उच्च अधिकारियों द्वारा संबंधित इलाके में सघन जांच पड़ताल कर सुराग खंगाला जा रहा है. घटना मानपुर बफर जोन के बड़खेरा बीट के जंगलों की है.