अशोकनगरः ट्रक की चपेट में आने से देवर, भाभी और 5 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत - video
🎬 Watch Now: Feature Video
अशोकनगर। देहात थाना क्षेत्र के ईसागढ़ रोड स्थित संकट मोचन मंदिर के पास ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. तीनों को ऑटो में रखवा कर जिला अस्पताल भिजवाया गया. दुर्घटना करने वाले ट्रक को सिटी कोतवाली में खड़ा करवाया गया. लेकिन ड्राइवर मौके से फरार हो गया. सब के पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. देवेंद्र शर्मा अपनी भाभी ऋतु शर्मा को नेहरू डिग्री कॉलेज में बीए की परीक्षा दिलाने के लिए अशोकनगर आ रहा था. ऋतु के साथ उसका 5 साल का बेटा केशव भी बाइक पर बैठा था. तभी ईसागढ़ रोड से अशोकनगर की ओर आ रहे ट्रक चालक ने इन बाइक सवारों को टक्कर मार दी थी.