पेट्रोल पंप लूटकर फरार हो रहे तीन आरोपी गिरफ्तार, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात - आरोपी राजस्थान के रहने वाले है
🎬 Watch Now: Feature Video
राजगढ़। जिले के छापिहेडा थाना क्षेत्र में रात में 5 व्यक्तियों द्वारा लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. जीरापुर रोड स्थित पेट्रोल पंप पर 5 बदमाश आचानक पंप के केबिन में घुस गए. उसके बाद कर्मचारियों के साथ मारपीट कर नगदी लूटकर फरार हो गए. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी जीरापुर की ओर फरार रहे थे. वहीं पेट्रोल पंप के मालिक की शिकायत पर पुलिस ने घेराबंदी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मौके से दो आरोपी फरार होने में सफल हो गए. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि आरोपी राजस्थान के रहने वाले है, जो कार से आए थे. कर्मचारियों के साथ मारपीट और लूट की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.