करोड़ों की संपत्ति में हिस्सेदार बनते ही खिले बेटियों के चेहरे - immovable properties
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर में अब जिन संपत्तियों में महिलाओं, बेटियों की हिस्सेदारी होगी उन संपत्तियों की रजिस्ट्री ग्यारह सौ रुपए में हो सकेगी. प्रदेश में अचल संपत्तियों के पंजीकरण में महिलाओं के मालिकाना हक के समावेश पर पंजीयन और मुद्रांक विभाग ने सस्ती रजिस्ट्री का प्रावधान किया है, जिसके चलते इंदौर में पहली बार करोड़ों की संपत्ति की रिश्तेदार बनी महिला और बेटियों के चेहरे रजिस्ट्री पाकर खिले नजर आए.