खंडवा के खालवा वन परिक्षेत्र में तेंदू पत्ता संग्रहण का काम शुरू, मजदूरों को मिला रोजगार - हरसूद तहसील
🎬 Watch Now: Feature Video
खण्डवा के हरसूद तहसील के खालवा वन परिक्षेत्र के 45 हजार मजदूरों को इस गर्मी के मौसम में आसानी से रोजगार मिला है. आज से इस क्षेत्र में तेंदू पत्ता संग्रहण का कार्य शुरू हुआ है. इस कार्य में बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं सभी लगे हुए हैं. ये अपने गांव से 3-4 किलोमीटर पैदल जाकर तेंदू पत्ता तोड़कर लाते हैं और गड्डी बनाकर बेच देते हैं. 100 गड्डी के लिए उन्हें 250 रुपए मिलते हैं.