VIDEO में देखें कालीसिंध नदी के बढ़ते जलस्तर का भयानक नजारा, पानी में डूबा मंदिर - temple submerged in river
🎬 Watch Now: Feature Video
राजगढ़। जिले के आसपास क्षेत्र में लगातार बारिश से सारंगपुर की कालीसिंध नदी शनिवार को उफान पर आ गई, जिसके चलते प्रसिद्ध कपिलेश्वर मंदिर नदी के पानी में आधा डूब गया. ये मंजर जिसने भी देखा वो देखता ही रह गया. वहीं नदी पर बना पुराना पुल भी पानी मे डूब गया, जिसके चलते बहुत से गांव का सम्पर्क सारंगपुर से टूट गया। हालांकि, यहां प्रशासन पहले से ही अलर्ट मोड पर है.