सूर्य ग्रहण की वजह से दुधाखेड़ी माताजी मंदिर के कपाट रहे बंद - मंदिर के कपाट
🎬 Watch Now: Feature Video
मंदसौर। जिले प्रसिद्ध चमत्कारी दुधाखेड़ी माता मंदिर में सूर्य ग्रहण की वजह से बुधवार रात 8:10 बजे से ही माताजी मंदिर के कपाट बंद हो गए. दरअसल आज भारत में देखने वाले सूर्य ग्रहण की वजह से सूतक काल प्रारंभ हो गया था. धार्मिक परंपराओं की मान्यता के अनुसार अमावस्या गुरुवार को 10:51 पर सूर्य ग्रहण समाप्ति पर मंदिर के पुजारियों ने शुद्धिकरण कर मंदिर के कपाट खोले, जिसके बाद भक्तों ने माता रानी के दर्शन किये.