कोरोना संक्रमण से बचाने पहल टीम का नहीं थम रहा कारवां, शासकीय कार्यालयों में बांटी हैंड फ्री सैनिटाइजर मशीन - कोविड-19
🎬 Watch Now: Feature Video
रायसेन। शहर की पहल टीम लगातार कोविड-19 के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए कोशिश कर रही है, इसी बीच बरेली नगर स्थित सभी कार्यालयों में पहल टीम ने फ्री में फुट पेडल, हैंड्स फ्री सैनिटाइजर मशीन लगाई है, जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा न बढे़. टीम पहल की इस कोशिश का उद्देश्य है कि लोगों के हाथ भी स्वच्छ हो जाएं और सैनिटाइजर की बोतल को हाथों से छूना भी न पड़े.