टीकमगढ़ः टैक्सी रैली निकालकर किया मतदान के लिए जागरूक - चुनाव आयोग
🎬 Watch Now: Feature Video
टीकमगढ़। जिले में लोकसभा चुनाव का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग स्वीप गतिविधियों के तहत कई अभियान चला रहा है, लेकिन आम लोग भी मतदान के लिए जागरूकता फैलाने के लिए कई जतन कर रहे हैं. इसी सिलसिले में नवीन बस स्टैंड पर टैक्सी यूनियन ने एक विशाल टैक्सी रैली का आयोजन किया, जिसमें तकरीबन 90 टैक्सी चालक शामिल हुए. चालकों ने अपने वाहनों पर रंग-बिरंगे गुब्बारे भी लगाए थे. इस आयोजन में जिला निर्वाचन अधिकारी सहित कई अधिकारी शामिल हुए थे.