सड़क, दुकान, थाना...सब लबालब: तौकते का असर - Unseasonal rain in Morena
🎬 Watch Now: Feature Video
मुरैना। जिले में तौकते तूफान का असर देखने को मिला है. जिले में करीब एक घंटे की बारिश में लोगों के घरों में पानी घुस गया है, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रातभर लोग घरों में घुसे बारिश के पानी को निकालते रहें. इनता ही नहीं बारिश का पानी सड़कें, दुकान और पुलिस थाना में भी घुस गया.