अंधभक्त का अंधविश्वास: दमोह में युवक ने मन्नत पूरी होने पर मंदिर में अपनी उंगली काट का चढ़ाई - दमोह में युवक ने मंदिर में उंगली काटी
🎬 Watch Now: Feature Video
दमोह के पटेरा थाना क्षेत्र के मंदिर में एक युवक खून से लथपथ मिला. लोगों के पूछने पर उसने बताया कि मन्नत पूरी होने पर उसने कुल्हाडी से अपनी उंगली काटकर देवी को अर्पित कर दी. युवक का कहना है कि उसके भाई के काफी उपचार कराने के बाद भी संतान नहीं हो रही थी. तब उसने गांव के ही देवी मंदिर में मन्नत मांगी और मन्नत पूरी होने पर अपनी उंगली काटकर देवी को भेंट कर दी. पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करा दिया है जहां उसका उपचार जारी है.