जंगली सूअर का शिकार, महिला गिरफ्तार: मुख्य आरोपी फरार - Pan forest area
🎬 Watch Now: Feature Video
कटनी। जिले के वन परिक्षेत्र उमरिया पान में शिकारियों ने दो जंगली सूअरों को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी बड़े आराम से सूअर के टुकड़े-टुकड़े कर बोरी में छिपा दिए. सुबह भनक लगने पर अधिकारियों की टीम ने बार गांव में दबिश दी. जहां पर महिला रामकली बाई के यहां मांस रखा था. महिला के घर के आंगन में ही बोरी में मांस को छिपा कर रखा हुआ था. वन विभाग के अमले ने महिला को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया. जहां से महिला को जेल भेज दिया गया है. शिकार में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश वन विभाग के अधिकारी बड़े सरगर्मी से कर रहे हैं.