Video: घर के आंगन में खड़ी कार में अचानक लगी आग, समय पर नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड - ETV bharat News
🎬 Watch Now: Feature Video
छतरपुर। जिले के नौगांव नगर के भट्ट बंगला चौराहे पर एक कार में अचानक आग लग गई. जानकारी के अनुसार, बंगला चौराहा निवासी किराना दुकान संचालक दीपक त्रिपाठी के घर के अंदर रखी कार में अचानक आग लग गई. आग की जानकारी लगते ही मालिक ने सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी को घर से बाहर कर दिया. घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई. लेकिन काफी देर तक फायर ब्रिगेड नहीं पहुंची. तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी. आधे घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड ने कार में लगी आग को बुझाया. पूरे मामले में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है.