सारंग तोप के इंस्ट्रुमेंटेड बैरल पर हुआ प्रेशर तकनीक का सफल परीक्षण
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर। शहर की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के लॉन्ग प्रूफ रेंज में एक परीक्षण किया गया, जिसमें सारंग तोप के इंस्ट्रुमेंटेड बैरल पर ODC, OFC और IIT कानपुर ने मिलकर काम किया है. इस दौरान तोप की बैरल से गुजरने वाला गोला किस जगह पर कितने प्रेशर के साथ बनाता है, इस तकनीक का पता लगाया गया, जिसमें सफलता हासिल हुई है. देश भर में मौजूद ऑर्डनेंस फैक्ट्री में यह पहला प्रयोग है, जिसका तकनीकी तौर पर अध्ययन जारी है, जिसके आधार पर सरकारी और गैर-सरकारी रक्षा उत्पादन इकाइयों को विकसित हथियार और गोला तैयार करने में मदद मिलेगी. इस तकनीक की एक खासियत यह भी है कि, इसके माध्यम से बैरल के अंदर उत्पन्न तरंगों का रियल टाइम पता लगाया जा सकेगा.