अपना एमपी-अपना लोकरंग: मिलिए मां के गीतों से पहचान बनाने वाले सुभाष सिटोके से - Power distribution company
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-10999227-thumbnail-3x2-hk.jpg)
हरदा। अपना एमपी-अपना लोकरंग में आज के हमारे खास मेहमान हैं हरदा के सुभाष सिटोके, जो मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में स्टेनो के पद पर कार्यरत हैं. इसके अलावा उनकी खासियत है कि वे एक अच्छे गीतकार हैं. स्टेनो के पद पर कार्यरत गीतकार सुभाष सिटोके ने अपने गीत में उस गरीब मां की बात का सजीव चित्रण किया है, जिसके लिए हरी सब्जी पूरे सप्ताह में केवल 1 दिन खाई जाती थी. बाकी दिन मां के द्वारा अन्य व्यंजनों को बनाकर परिजनों को परोसा जाता था. इन्हीं सब बातों का वर्णन सुभाष सिटोके अपने लोकगीतों में किया करते हैं.
Last Updated : Mar 14, 2021, 11:18 AM IST