थाना प्रभारी ने बुजुर्ग महिला के साथ कि अभद्रता, पीड़िता ने मुख्यमंत्री से प्रदेश छोड़ने की मांगी अनुमति - इंदौर अपडेट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। एमजी रोड थाना (MG Road Thana) क्षेत्र के नंदलाल पुरा में बुजुर्ग महिला का निवास है, जो शासकीय सेवा निवृत्त शिक्षिका है. महिला के घर के सामने उन्हीं के मकान का मलबा पड़ा हुआ था. जिसे एमजी रोड थाने के तत्कालिक प्रभारी राजेन्द्र कुमार चतुर्वेदी ने पास के ही व्यक्ति को मलबा हटाकर उसे कब्जा दिलाने का प्रायस किया. बुजुर्ग महिला के आपत्ती लेने पर थाना प्रभारी ने महिला को अपशब्द कहें और झूठे मुकदमे दर्ज करने की धमकी (Station In-Charge Misbehaved With Elderly Woman) दी. महिला द्वारा वीडियो बनाने पर बदले की भावना से महिला पर शासकीय बाधा में रुकावट डालने का केस भी दर्ज कर दिया. महिला ने इंदौर जिला कोर्ट में इस संबंध में याचिका दायर की है. उच्च न्यायालय ने संबंधित वीडियो के आधार पर महिला को अग्रिम जमानत दी है. साथ ही थाना प्रभारी से लिखित में शपथ पत्र पर जवाब मांगा है. पीड़िता ने इस घटना के बाद परिवार सहित प्रदेश छोड़ने के लिए मुख्यमंत्री से अनुमति भी मांगी है.