मुरैनाः पूल और स्पेशल टटिया घड़ियालों को दिला रहे गर्मी से निजात - devri
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-3499900-thumbnail-3x2-cro.jpg)
मुरैना। नौतपा के खत्म होने के बावजूद गर्मी फिर जोर पकड़ने लगी है. दो दिन से लगातार दिन का तापमान 46.5 डिग्री पर है. इधर देवरी इको सेंटर में पाले जाने वाले नन्हें घड़ियालों को गर्मी से बचाने के लिए उनके पूल आवास के ऊपर वन विभाग ने स्पेशल टटिया लगवाई गई है. साथ ही कुछ पूल आवासों पर ग्रीन मेट लगवाई है. ताकि घड़ियाल व शावकों को अनुकूल वातावरण और गर्मी से निजात मिल सके.