दो मुंहा सांप की तस्करी करने वाले आरोपी गिरफ्तार, पुलिस जांच में जुटी
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल के कोहेफिजा पुलिस ने दो मुंहा सांप की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि ये सांप की दुर्लभ प्रजाति है, जो सिर्फ झाबुआ के जंगलों में ही पाई जाती है. इन तस्करों ने वहीं से सांप को पकड़ा और राजधानी में बेचने आए थे. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उन्हें घेराबंदी कर रंगे हाथ पकड़ लिया है. इन दो मुंहा सांपों को सेंटबुआ कहते हैं, जिनकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत 10 लाख रुपए तक है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है. वहीं कोहेफिजा पुलिस ने पूरे मामले की सूचना वन विभाग की टीम को दे दी है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.