ABVP ने रानी लक्ष्मीबाई को दी श्रद्धांजलि, लड़कियों के शौर्य पथ संचलन से हैरान हुए लोग - शौर्य पथ संचलन
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने रानी लक्ष्मी बाई की जयंती पर शौर्य पथ संचलन का आयोजन किया. जिसमें सैकड़ों की संख्या में युवतियां शामिल हुईं. सड़कों पर पथ संचलन में युवतियां लक्ष्मी बाई की वेशभूषा घोड़े और बाइक पर सवार होकर चल रही थीं. यह रैली केंट क्षेत्र की सभी सड़कों पर निकली और पेंटीनाका स्थित सेंट अलॉयसियस कॉलेज तक पहुंची जहां इसका समापन हुआ. एबीवीपी ने इस मौके पर कहा कि रानी दुर्गावती के शौर्य से युवतियों को अवगत कराने के लिए यह आयोजन किया गया है.