छिंदवाड़ा का सर्पमित्र जान हथेली पर रख जहरीले सांपों का कर रहा रेस्क्यू, अब तक 2100 सांप पकड़े - latest snake video
🎬 Watch Now: Feature Video
छिंदवाड़ा। पांढुर्णा के सर्पमित्र अमित सांबारे जहरीले सांप को जान हथेली पर रखकर पकड़कर उनकी जान बचा रहे हैं. बिना किसी स्वार्थ के अमित सांपों का रेस्क्यू करने चले जाते हैं. रेस्क्यू के बाद उन्हें जंगल में छोड़ देते हैं. अक्सर घरों और रिहायशी इलाकों में सांप निकलने पर उन्हें जान से मार दिया जाता है, ऐसे में अमित उनकी जान बचाकर अमित सांपों के सथ-साथ लोगों की मदद कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि पांढुर्णा में सबसे ज्यादा कोबरा सांप हैं. अब तक वह 2100 से अधिक सांपों का रेस्क्यू कर उन्हें जीवनदान दे चुके हैं.