दबोह गल्ला मंडी का लहार एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण - लहार एसडीएम ओम नारयण सिंह
🎬 Watch Now: Feature Video
भिंड। लहार एसडीएम ओम नारयण सिंह ने दबोह गल्ला मंडी का औचक निरीक्षण किया, जहां मंडी के बाहर बिना लाइसेंस के अवैध तरीके से गल्ला खरीदा जा रहा था. मंडी कार्यलय के गल्ला के कागजात भी चैक किए गए. इस दौरान एसडीएम ने बिना लाईसेंस के व्यापारियों को फटकार भी लगाई है.