कुएं में गिरा खतरनाक ब्लैक कोबरा सांप, सर्प विशेषज्ञ ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा, देखिए Video
🎬 Watch Now: Feature Video
शहडोल। जिला मुख्यालय स्थित एक कुएं में इंडियन स्पेक्टिकल ब्लैक कोबरा सांप गिर गया. सांप को कुएं में गिरा देख लोगों में सर्प विशेषज्ञ को बुलाया. जिसके बाद सर्प एक्सपर्ट ने सांप को कुएं से निकालकर जंगल में छोड़ दिया. सर्प विशेषज्ञ दीप श्रीवास्तव बताते हैं यह सांप जो कुएं में गिरा था वो इंडियन स्पेक्टिकल ब्लैक कोबरा है. ब्लैक कोबरा इस क्षेत्र में ही अमूमन पाया जाता है. अन्य क्षेत्रों, अन्य राज्यों में ब्लैक कोबरा बहुत कम मिलते हैं. इस सांप में न्यूरोटोक्सिन जहर होता है. जो मनुष्य के नर्वस सिस्टम को पूरी तरह से इफेक्ट करता है.