बक्सवाहा के जंगलों में मिले आदिमानव काल के शैल चित्र, देखिए वीडियो - बक्सवाहा के जंगल में ईटीवी भारत
🎬 Watch Now: Feature Video
छतरपुर। बक्सवाहा के जंगल इन दिनों चर्चा में है. एक तरफ हीरा खनन के लिए 2 लाख से ज्यादा पेड़ काटने का विरोध हो ही रहा था कि आदिमानव काल के शैल चित्र मिलने की सूचना मिली. ऑर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की टीम के सर्वे के बाद पता चला कि ये शैल चित्र 25 हजार साल से ज्यादा पुराने है, यानी ये शैल चित्र तब के हैं जब आग की भी खोज नहीं हुई थी. इस बीच ईटीवी भारत की टीम घने जंगल को पार करके उन स्थानों पर पहुंची जहां ये शैल चित्र पाए गए हैं.
Last Updated : Aug 16, 2021, 4:37 PM IST