सतना: भीषण सड़क हादसा, तस्वीरें CCTV में कैद - cctv footage
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-11389875-205-11389875-1618324707187.jpg)
सतना। जिले के सर्किट हाउस चौराहे में भीषण सड़क हादसा हुआ, इस हादसे में तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मारी. जिसका लाइव सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सतना जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. जिलेभर में लगातार तेज रफ्तार के चलते सड़क हादसे से हो रहे हैं. ज्यादातर हादसे नशे में धुत्त होकर वाहन चलाने से हो रहे हैं. इसके बावजूद भी पुलिस चेकिंग अभियान नहीं चला रही है. सर्किट हाउस चौराहे पर तेज रफ्तार क्लिंकर ट्रक ने कार सवार को जोरदार टक्कर मारी और टक्कर मरते हुए एक मेडिकल दुकान में ट्रक जा घुसा, इसके बाद ट्रक पलट गया. इस ट्रक ने ट्रैफिक सिग्नल को भी छतिग्रस्त किया. हालांकि इस घटना में कार चालक और क्लिंकर ट्रक दोनों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए, दोनों का इलाज जारी है. इस घटना का लाइव सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें साफ तौर पर यह दिखाई दे रहा है कि क्लिंकर ट्रक की रफ़्तार कितनी तेज थी.