एसपी ऑफिस के बाहर बजरंग सेना का विरोध, करीब 50 कार्यकर्ताओं ने कराया मुंडन, बघेली कलाकार पर कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध - एसपी ऑफिस के बाहर बजरंग सेना का विरोध
🎬 Watch Now: Feature Video
रीवा। एसपी कार्यालय के सामने बुधवार को बजरंग सेना के करीब 50 कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अपना मुंडन करवाया. बजरंग सेना का कहना है कि विगत दिनों बघेली लोक कलाकार अविनाश तिवारी द्वारा हिन्दू धर्म को आहत पहुंचाया गया. एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया था, जिसको लेकर पहले भी बजरंग सेना के कार्यकर्ताओं ने एसपी ऑफिस में बघेली कलाकार के खिलाफ FIR दर्ज कराने की मांग की थी. वहीं पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं होने पर एसपी कार्यालय के बाहर बजरंग सेना ने विरोध जताया.