आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मिले आवेदनों की समीक्षा की गई - पठारी
🎬 Watch Now: Feature Video
विदिशा के पठारी में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा के लिए बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिला पंचायत सीईओ मयंक अग्रवाल ने आवेदनों की समीक्षा करते हुए कहा कि सर्वाधिक आवेदन प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के मिले हैं, जिनका निराकरण 2011 के सर्वे के आधार पर बढ़ते क्रम में किया जाएगा. परिवार के मुखिया की मृत्यु पर मिलने वाली राशि एवं समस्त प्रकार की पेंशन के आवेदनों का भी गंभीरता से निराकरण किया जाना है. इस दौरान पठारी और भालबामोरा सेक्टर के ग्राम पंचायत सचिवों एवं रोजगार सहायकों की संयुक्त बैठक ली गई.