बारिश ने खोली नगरपालिका की पोल - heavy rain in balaghat
🎬 Watch Now: Feature Video
बालाघाट। बालाघाट में मूसलाधार बारिश हुई.यह बारिस लोगो के लिये आफत की बारिस बन कर गई. दो घंटे तक लगातार हो रही झमाझम बारिस से शहर के कई निचले इलाको में पानी भर गया. यहां तक देखा गया कि नाले का गंदा पानी लोगों के घरों में घुस गया, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना व करना पड़ा. नगरपालिका के अधिकारियों ने बारिश के पूर्व दावा किया था, कि इस बार बारिश के दिनों में शहर में जल प्लावन की स्थिति नहीं बनेगी, क्योकि शहर की नालियों की साफ सफाई करा दी गयी है.लेकिन पहली बारिस ने ही नगरपालिका की दावों की पोल खोलकर रख दी है.