भगवान जगदीश स्वामी मंदिर वापस लौटी रथ यात्रा, आरती के बाद हुआ समापन - पन्ना न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
पन्ना। भगवान जगदीश स्वामी की रथ यात्रा वापस मंदिर लौटी है. 23 जून को जगदीश स्वामी मंदिर से परंपरा अनुसार भगवान जगदीश स्वामी की रथ यात्रा निकाली गई थी, जो कल यानी 25 जून को शाम पांच बजे बागरनटोला से रथ यात्रा की वापसी मंदिर के लिए हुई. आरती, प्रसाद वितरण के बाद रथ यात्रा का समापन हुआ.