सांप्रदायिकता के विरुद्ध साहित्य रचना का वाचन - rachna path function organised
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। निरंतर श्रृंखला में सांप्रदायिकता के विरुद्ध साहित्य के अंतर्गत प्रवासी भारतीय लेखिका अंशु जौहरी का रचना पाठ स्वराज संचनालय के सभागार में आयोजित हुआ. इसका आयोजन साहित्य अकादमी मध्यप्रदेश सांस्कृतिक परिषद भोपाल ने किया. कार्यक्रम में उन्होंने अपनी चुनिंदा रचनाओं का पाठ किया, जिसमें मुख्य रूप से बामियान के बुद्ध उड़ जाने दो हाथ पैरों में कमजोरी बनी जैसी रचनाएं सुनाई.