मंदसौर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर आयोजित हुए कई कार्यक्रम
🎬 Watch Now: Feature Video
मंदसौर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर जिले भर में कई आयोजन किये गये. जिला प्रशासन ने सुबह के वक्त सभी गांवों और तमाम शहरों में प्रभात फेरीयां निकाली. शहर में खास आयोजन गांधी चौराहा पर हुआ. यहां बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद स्कूली बच्चों और स्थानीय कलाकारों ने बापू के जीवन पर कई तरह की प्रस्तुतियां दी. वही सभी गांवों और नगरों में महात्मा गांधी की फिल्म का भी प्रसारण किया. इसके साथ ही प्रशासन के अधिकारियों ने लोगों से बापू के आदर्शों पर चलने की भी अपील की है.