प्रभु यीशु के जन्मोत्सव की तैयारी, सजने लगे गिरजाघर - चर्च में विशेष साज सज्जा
🎬 Watch Now: Feature Video
अलीराजपुर। प्रभु यीशु का जन्मदिन यानि क्रिसमस पर्व को लेकर शहर के चर्चों में तैयारियां जोरों पर हैं. क्रिसमस से पहले चर्च में विशेष साज सज्जा की जा रही है. जिले के आम कोर्ट जोबट भाबरा अलीराजपुर समेत कई चर्चों में क्रिसमस की तैयारियों को लेकर मसीही समुदाय के लोग जुटे हुए हैं. क्रिसमस के नजदीक आते ही बाजारों में रौनक बढ गई है.