शहर में उत्पात मचाने वालों को पुलिस ने सिखाया सबक, लगाए डंडे
🎬 Watch Now: Feature Video
नीमच। नीमच में होली पर इस बार धारा 144 लागू थी. जिसके चलते शहर में शांतिपूर्वक होली का त्योहार मनाया गया. इसके बाद भी आंतक मचाने वाले युवाओं को भी पुलिस ने समझाइश दी. इसके बाद भी कुछ युवाओं ने पुलिस की एक नहीं सुनी और शहर में उत्पात मचाकर शहर का शांतिपूर्वक माहौल खराब करने वाले युवाओं पर पुलिस ने सख्ती बरती और उनके खिलाफ धारा 144 के तहत कार्रवाई भी की. दरअसल, कोरोना को देखते हुए पुलिस ने युवकों को समझाया कि किसी भी तरह का उत्पात न करें और घरों में रहकर होली मनाएं. लेकिन उन पर कोई असर नहीं दिखा और उत्पाती पुलिस के साथ ही बदसलूकी करने पर उतारू हो गए. इसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखाई और डंडे और थप्पड़ मारते हुए उन्हें थाने ले गई. इस दौरान कुछ युवक फिर भी बहस बाजी करते रहे.