पुलिस ने सड़क से हाथ ठेला और वाहनों को हटाने की कार्रवाई को दिया अंजाम - Handcart action
🎬 Watch Now: Feature Video
एसपी, एसडीएम और नगर निगम की संयुक्त टीम ने सदर बाजार, झंडा चौक बाजार से हाथ ठेला दुकानों और वाहनों को हटाए जाने की कार्रवाई की. इस दौरान एसपी असित यादव ने हाथ ठेला दुकानदारों और वाहन चालकों से सख्त लहजे में कहा कि वे दोबारा सड़क पर ठेले व वाहन ना खड़ा करें.