नुक्कड़ नाटक के जरिए पुलिस ने छेड़छाड़ के प्रति किया जागरूक
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। शहर में महिला सम्मान जागरूक अभियान चलाया जा रहा है. नाटक के जरिए लोगों को जागरूक किया गया. महिला और बालिका के सम्मान के लिए समझाइश दी गई कि अगर किसी महिला के साथ कोई छेड़छाड़ या बदतमीजी करता है, तो तुरंत पुलिस को फोन लगाकर सूचना दें. पुलिस जल्द से जल्द गुंडों पर कार्रवाई करेगी. सब इंस्पेक्टर प्रीति सिंह ने बताया कि नुक्कड़ नाटक में महिला आरक्षक ने छात्रा का रोल किया है. जो स्कूल जा रही है. वहीं दो आरक्षक गुंडों का रोल किया है, जो स्कूल जाती लड़की को छेड़ रहे है. इस नाटक से संदेश देकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया.