होली के रंग, कवि और कविता के संग - होली के रंग
🎬 Watch Now: Feature Video
सागर। होली के अवसर पर ईटीवी भारत प्रदेश के जाने माने कवि और साहित्यकार को एक मंच पर लाया है. प्रेम सद्भाव, भाईचारे और उल्लास के इस पर्व पर चिकित्सक और साहित्य की दुनिया में गीतों के राजकुमार कहे जाने वाले डॉ. श्याम मनोहर सीरोठिया ने कविता पेश की. वहीं समाजसेवा, स्वच्छता, पर्यावरण और साहित्य के क्षेत्र में सक्रिय डॉ. वंदना गुप्ता ने होली के रंगों को कविता के माध्यम से पेश किया.