देखिए PM Modi की शालीनता, मंच पर आदिवासी को पैर छूने से किया मना और फिर रंग गए उन्हीं के रंग में - jamburi maidan
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। जनजातीय गौरव दिवस (janjatiya gaurav diwas) के मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chouhan) ने कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime minister Narendra Modi) का स्वागत किया. इस दौरान सीएम ने मंच पर पीएम मोदी को आदिवासी पारंपरिक पगड़ी पहनाकर स्वागत किया. इसके बाद उन्हें तीर-कमान भी सौंपे. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आदिवासी रंग में रंगे आए. मंच पर जब आदिवासी हितग्राही अनिल आर्मो ने पीएम मोदी के पैर छून चाहे तो उन्होंने बड़ी ही शालीनता से मना कर दिया. इस दौरान पीएम आदिवासी रंग में रंगे आए.