हमेशा के लिए अमर रहे इकलौता नाती, इसलिए डॉक्टर ने श्रद्धांजलि सभा में बांटे पौधे - होशंगाबाद
🎬 Watch Now: Feature Video
होशंगाबाद। इटारसी के डॉक्टर जीडीडी चौरे ने अपने इकलौते नाती की श्रद्धांजलि सभा में आए लोगों को पौधे बांटे. बता दें कि अतुल चौरे की 6 जुलाई को होशंगाबाद में हार्ट अटैक से मौत हो गई थी, जिसके बाद गुरुवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन इटारसी में किया गया था. इसमें करीब 200 लोग आए थे. श्रद्धांजलि सभा में आए लोगों को आम, जामुन, जाम, सीताफल और आंवला के पौधे दिए गए.