सांसद का अल्प ज्ञान सुनकर ठहाके लगाते दिखे लोग, देखें वीडियो - Mp Chhatar Singh Darbar
🎬 Watch Now: Feature Video
धार। हमारे देश में अक्सर नेता गलत बयानबाजी (Statement) और अपने अल्पज्ञान (little knowledge) के कारण हंसी के पात्र बन जाते हैं. ऐसा ही एक मामला धार जिले (Dhar) में देखने को मिला, जहां उज्ज्वला योजना-2 (Ujjwala Yojana-2) का कार्यक्रम चल रहा था. जिसमें धार महू लोकसभा सांसद छतर सिंह दरबार (Chhatar Singh Darbar) का अल्प ज्ञान सुनकर लोग ठहाके लगाने लगे. सांसद कहने लगे कि पहले की सरकार में और आज की सरकार में बहुत फर्क है. पहले अमेरिका की सेना और अमेरिका के आतंकवादी हमारे सैनिकों के सिर काट ले गए और उन्होंने कटे हुए सिर को फुटबॉल बनाकर वीडियो (Video) सोशल मीडिया पर वायरल भी किया था. तब हमारे देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री अन्य विकसित देशों के सामने गिड़गिड़ाते नजर आये. सांसद का अल्प ज्ञान सुनकर मौजूद लोग बोले कि हमारे देश के सैनिकों का सिर अमेरिकी नहीं पाकिस्तानी सेना ने काटा था, जिसके बाद भी संसद नें मौजूद लोगों की बात को अनसुना करते हुए अपना अल्प ज्ञान देते रहे.