नक्सलियों के गढ़ में लोगों ने बढ़ चढ़कर किया मतदान - madhu bhagat
🎬 Watch Now: Feature Video
बालाघाट बीजेपी का गढ़ है, पिछले पांच चुनाव से यहां बीजेपी ही जीती है. इस बार बीजेपी यहां से जीत का छक्का लगाने की तैयारी में है. पहली बार बीजेपी 1998 में ये सीट जीती थी, उसके बाद कभी हारी नहीं. बीजेपी ने यहां से मौजूदा सांसद बोध सिंह भगत का टिकट काटकर ढाल सिंह बिसेन को प्रत्याशी बनाया है. टिकट कटने के बाद बोध सिंह निर्दलीय ताल ठोक रहे हैं जो बीजेपी के लिए मुश्किल खड़ी कर रहे हैं. वही कांग्रेस की तरफ से मधु भगत मैदान में हैं.